रायपुर/ गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ ही जिसमें इलाहाबाद से वापस आ रही गाड़ी पोलमी बजाक रास्ता चाटा के पास पलट गई, इस हादसे में 2 महिला 2पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई।
वही घटना की जानकारी लगते ही कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। घटना करीब 3बजे रात की है, मृतक इलाहाबाद से भनपुरी रायपुर जा रहे थे।
Editor-in-Chief