बिलासपुर /नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से पाल्टिंग करने वालों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में मंगला क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालो के ऊपर कार्यवाही की गई थी, वही मंगलवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता तिफरा और यदुनंदन नगर में कार्यवाई करने पहुंचा जहां अतिक्रमण अमले के द्वारा करीब एक एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मंदिर और 8 कमरो को तोड़ा गया है।बता दें दीपक सोनी नाम के द्वारा सरकारी जमीन में कब्जा किया गया था, वही बिना अनुमति किए गए निर्माण और यदुनंदन नगर के बाजार चौक में नाले पर बनी दुकानों को भी हटाया गया, इसके साथ ही तिफरा सब्जी मंडी के पीछे खुशी विहार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी प्रमील शर्मा, संतोष वर्मा, शिव बहादुर,जायसवाल समेत निगम की टीम मौके पर मौजूद रही है।
गोकुलधाम में भी जोरो पर चल रही अवैध प्लाटिंग
निगम के कई इलाकों में सरकारी और निजी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग मिलकर धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं जिनके ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे इनके हौसले बुलंद है। गोकुलधाम और मंगला क्षेत्र अवैध प्लाटिंग का गढ़ बनते जा रहा है, निगम के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि वह इस ओर ध्यान दें और सरकारी और निजी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे पर कार्रवाई करें, सूत्र बता रहे हैं की सरकारी और निजी जमीन पर प्लाटिंग करने वाले बिल्डर जोन कमिश्नर से सेटिंग कर बेखौफ प्लॉट काटकर बेच रहे है ये इतने शातिर हैं कि जमीन को भोले भाले किशनो के नाम चढ़ा कर सरकारी और निजी जमीन का बंदरबांट कर रहे है।
Editor-in-Chief