बिलासपुर – मोबाईल फोन की बैटरी चेक करते समय ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है, जिससे मोबाइल दुकान में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया हालाकि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नही हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार एक युवक अपने पुरानी मोबाइल की बैटरी बनवाने गया था। दुकानदार उसे खोलकर देख रहा था, तभी अचानक बैटरी फट गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बैटरी ब्लॉस्ट होते दिख रहा है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
टीआई भारती मरकाम ने बताया कि चकरभाठा में राधिका मोबाइल शॉप के नाम पर दुकान है। यहां दुकान संचालक और मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले मैकेनिक बैठे थे। तभी शाम को एक युवक अपनी पुरानी मोबाइल लेकर बनवाने गया था। युवक ने बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की बात कही। तब दुकानदार मोबाइल की बैटरी खोलकर उसे देख रहा था। उसी समय अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गया और आग लगने जैसी स्थिति हो गई।
ब्लॉस्ट होते ही सभी भागने लगे।
मोबाइल उपयोग करते होती घटना तो हो सकता था बड़ा हादसा…
मोबाइल फोन की बैटरी ब्लास्ट से हालांकि की कोई हताहत नही हुआ है लेकिन कही यह घटना मोबाईल उपयोग के दौरान होती तो कोई भी इसकी वजह से गंभीर रूप से घायल या विकलांग हो सकता था।
Editor-in-Chief