बिलासपुर/सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलका वन्यू के पास दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक युवक की गड्ढे में भरे पानी डूबने से मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा दीनदयाल रोड अलका वन्यु के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य के साथ ही नाला के लिए खुदाई की गई थी, पर इस दौरान बड़ी लापरवाही के कारण एक युवक की जान चले जाने की बात सामने आ रही है।
tnm news pic.twitter.com/FGvvTDzWhN
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) April 19, 2023
लोगों की माने तो नाला खुदाई के बाद यहां ना तो बैरिकेड लगाए गए थे, और ना ही किसी भी प्रकार का संकेत दिया गया था, जिससे लोग सतर्क हो सके, इसका खामियाजा युवक को भुगतना पड़ा और वह एक बड़ी लापरवाही का शिकार हो गया, बताया जा रहा है की गड्ढे में दो लोग गिरे थे जिसमे एक ने मदद के लिए गुहार लगाई तो यहां से गुजरने वाले एक शख्स ने उन्हे बाहर निकाला, इसी बीच पता चला की एक व्यक्ति गड्ढे में और गिरा है, जिसके बाद राहगीरों ने 108 और 112 को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया पर इस दौरान एक की मौत होने की बात कही जा रही है।
tnm news , Bilaspur, मंगला क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना,, दो लोग गोरे गड्ढे में एक की मौत,, pic.twitter.com/VPL0bM2Y2U
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) April 19, 2023
इससे पहले भी सूर्या होटल के पास एक ऐसी ही लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई थी, पर शायद जिला प्रशासन और निगम अधिकारी इससे सबक नहीं लिए, और एक बार फिर एक युवक अपनी जान गवा बैठा। ये घटना सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला इलाके में हुई है।
Editor-in-Chief