

कोनी थाना इलाके में हुआ जमकर विवाद,देखिए वीडियो,
बिलासपुर/जिले में अवैध प्लाटिंग और सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर निगम अधिकारी अब सख्ती से कार्यवाही कर रहे है। वहीं निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। बीते दिनों सरकारी जमीन कब्जा करने वाले और सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के ऊपर कार्यवाही की गई थी,वहीं अब निगम की जमीन को कब्जाकर बनाई गई,दुकानों को तोड़ने कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार कोनी क्षेत्र में गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने अवैध अतिक्रमण किया गया था,जिसे तोड़ने की कार्यवाही के दौरान जमकर विवाद हो गया। बता दें निगम की टीम कोनी स्थित गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने अवैध तरीके से बनी दो दुकानों को तोड़ने पहुंची थी इसी बीच कुछ लोग निगम की टीम से विवाद करने लगे और धक्कामुकी भी कर दी।
वहीं बल की कमी होने के कारण निगम की टीम कार्यवाही को अधूरा छोड़कर वापस आ गई। अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा ने बताया कि विवाद के चलते टीम वापस आ गई है। पर पुलिस की टीम के साथ कोनी में किए गए अवैध कब्जे को तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिस जमीन में दुकान बनी है, उसमें स्टे लगा है, इसके बावजूद निगम की टीम कार्यवाही करने गई थी।

Editor-in-Chief