बिलासपुर/ पुलिस कप्तान रजनीश सिंह ने जिले की पुलिसिंग में फेर बदल किया है जिसमें 7 निरीक्षकों नई जिम्मेदारी सौंपी गई है,आपको बता दें सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य का तबादला होने के बाद और सरकंडा क्षेत्र में टी आई और नायब तहसीलदार के विवाद के मामले में सरकंडा थाना प्रभारी को हटा दिया गया था,जिसके बाद से जिले के दो थानों में निरीक्षकों के पद खाली थे, वहीं sp ने प्रशासनिक दृष्टिकोण को देखते हुए जिले के 07 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को सिविल लाइन थाने का प्रभार दिया गया है वहीं , सिरगिट्टी टी आई विजय चौधरी को ACCU एवं सीपत टी आई निलेश पांडेय को सरकंडा थाने का प्रभारी बनाया है।साथ ही sp ने रक्षित केंद्र के 4 निरीक्षकों पर भी भरोसा जताते हुए, उन्हें भी थाने में तैनाती दी गई है। देखें लिस्ट,,
Editor-in-Chief