बिलासपुर/ वन विभाग अब जंगल और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए नई मुहिम शुरू की है। जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को जल/वायु प्रदूषण के साथ ही जंगल को बचाने और वन्य प्राणियों के महात्वता को समझाने बुधवार को बेलतारा क्षेत्र के बिल्हा विकास खंड स्थित लिम्हा गोठान में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा वन मितान कार्यकर्म का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। जिन्हे पेड़ो की अहमियत के बारे में विस्तार से समझाया गया।
कार्यकर्म में शामिल शिक्षकों के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने बच्चो को पर्यावरण को बचाने के साथ ही पेड़ लगाने प्रेरित किया गया, कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रतिज्ञा भी दिलाई गई जिसमें बच्चों ने पेड़ लगाने और पर्यवारण को बचाने शपथ दिलाई गई, इसके साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं को अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने भी कहा गया है। कार्यक्रम के अंत में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तीसरा स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत किया गया। वन विभाग के अधकारियो ने मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने की बात कहते हुए बताया की हम जो भी फल लाते है उसे खाने के बाद उसके बीज को फेंक देते है। वही बीज को इधर उधर फेंकने से बीज सड़ जाते है। वन अधिकारी ने कहा की फलों के बीज को इकट्ठा करके रखना चाहिएं और जून जुलाई माह में उन बीजों को घर के आस पास मौजूद मिट्टी में डालने से वो पौधे में तब्दील हो जायेंगे, जिससे हमारे आस पास का वातावरण भी हरा भरा रहेगा। वन मितान कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता डब्बू साहू, के साथ ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी समेत शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।
Editor-in-Chief