बिलासपुर/ वैसे तो कानून सबके लिए है पर जब कानून के रखवाले ही नियमो की धज्जियां उड़ाए तो आम जनता तो सवाल उठाएगी ही, आपको बता दें जिले की यातायात पुलिस नियम तोड़ने पर तत्काल कार्यवाही करती है, अगर पार्किंग के बाहर कोई वाहन खड़ी हो तो पलक झपकते ही आपके वाहन में लॉक लग जाएगा, और फिर चालान तो काटना ही है, हर रोज यातायात नियम तोड़ने और पार्किंग के बाहर वाहन पार्क करने पर कई लोगों के ऊपर कार्यवाही होती है, और होनी भी चाहिए पर क्या ये नियम सिर्फ आमजनता के लिए ही बनाए गए है, ये सवाल हमें कॉल करने वाले एक शख्स ने पूछा, उन्होंने कॉल करके हमसे पूछा की क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए है, तो हमने पूछा क्या हुआ जनाब, तो उन्होंने बताया की मुंगेली नाका के पास मुझे कुछ जरूरी काम था, जिसे निपटने के चक्कर में मैंने अपनी वाहन पार्किंग के थोड़ा बाहर खड़ी कर दी, और जब मैं काम करके लौटा तो मैं ने देखा की ट्रैफिक पुलिस ने मेरी कार में लॉक लगा दिया था, फिर मैं चालान पटा कर निकल गया, पर आज जब मैं मुंगेली नाका के पास काम से खड़ा था तो मैं ने देखा की पुलिस विभाग की गाड़ी आधे घंटे से ज्यादा सड़क के बीचों बीच पार्किंग से काफी दूर खड़ी थी पर उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो हमने बोला की आप फोटो भेज सकते है क्या तो उन्होंने फोटो भेजी, जिसके आधार पर हमने खबर लगाई है। ऐसा कई लोगों के साथ हर रोज होता होगा, पर सवाल ये है की क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए है?
Editor-in-Chief