बिलासपुर/इस बढ़ती महंगाई में गरीब और मध्यम परिवार के लोगों की हालत किसी से छुपी नहीं है,वही रसोई में महंगाई के तड़के ने पूरा स्वाद बिगड़ दिया है। पर भारत सरकार ने बढ़ती महंगाई पर वार करते हुए नेफेड के जरिए गरीब और मध्यम परिवार के लिए किफायती दाम में शुद्ध खाद्य समान उपलब्ध करा रही है। जिसमें आपको खाने पीने से जुड़ी हर सामग्री काफी किफायती दाम में मिलेगी। आपको बता दें नेफेड मोबाइल वैन के माध्यम से किफायती दरों पर भारत ब्रांड उत्पाद की बिक्री की जा रही है, जिसमें ग्राहकों को सुविधा और गुणवत्ता का वादा किया जा रहा है।
जानिए कैसे ले सकते है भारत बैंड के सामनों का लाभ
आपको बता दें भारत सरकार की सराहनीय पहल से अब लोगों को महंगाई से बचाने नेफेड वैन की मदद से कम दाम में राशन की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।बताते चलें नेफेड मोबाइल वैन शहर और आसपास के इलाकों में स्थित मुख्य बाजारों में खड़ी रहेगी, जहां से आप राशन का सामन खरीद सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा, वहीं आप कॉल करके भी नेफेड मोबाइल वैन को अपने मोहल्ले बुला सकते है। राशन का वितरण नियम अनुसार किया जाएगा।
बिलासपुर में 10 नेफेड वैन उपलब्ध
अन्य राज्यों और जिलों के साथ ही बिलासपुर के लोगों को उचित दाम में गुणवत्ता युक्त राशन का सामान उपलब्ध कराने के लिए 10 नेफेड वैन शहर के मुख्य बाजारों के साथ ही आसपास के इलाकों में भ्रमण करेगी जहां से बिलासपुर के लोग नेफेड वैन के माध्यम से राशन का सामान खरीद सकते हैं यह योजना इस बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने शुरू की गई है जिससे लोगों को उचित और बेहतर दाम में राशन का सामान मिल सके।
Editor-in-Chief