बिलासपुर/जिले के सीपत थाना में आने वाले ग्राम मोहरा दर्दनाक सड़क हादसा समाने आया है, जिसमे क्षेत्र में रहने वाले माँघे लाल धनवार को बीती रात अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दि जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मृतक का जीजा प्रेमलाल धनवार पहुंच गया था, जिसने देखा कि कोई अज्ञात वाहन माँघे लाल धनवार को रौंद कर फरार हो
गया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर सीपत पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई है।
Editor-in-Chief