बिलासपुर/ उसलापुर मार्ग स्थित हरी चटनी रेस्टोरेंट की नींव हिलाने के बाद अब निगम अमला अन्य लोगों के द्वारा किए गए बेजा कब्जा को तोड़ने तैयारी कर ली है,इसी कड़ी में सोमवार को आशुतोष पाठक के द्वारा शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण को निगम अमले तोड़ दिया.
कार्रवाई के दौरान अशोक विधानी भी मौके पर पहुंच गए और पहले सीमांकन करने की बात कहते हुए निगम की टीम से बहस करने लगे, आपको बता दें मुंगेली रोड स्थित रेलवे कच्ची लाइन से बेजा कब्जा हटाने सोमवार को सीमांकन किया गया। है, साथ ही आशुतोष पाठक के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी प्रमील शर्मा, संतोष वर्मा, शिव बहादुर जायसवाल समेत निगम की टीम मौजूद रही।
Editor-in-Chief