बिलासपुर/ जिले के पुलिस विभाग के कर्मचारी की सतर्कता से एक महिला की जाना बच गई, जानकारी के अनुसार सिविल लाइन 112 की टीम को बीती रात 11 बजे के आसपास जानकारी मिली की एक महिला शहर के मध्य नेहरू चौक में आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। वही सूचना मिलते ही 112 की टीम तत्काल एक्टिव हो गई और तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटना स्थल नेहरू चौक पहुँचे जहां एक महिला सड़क के बीच खड़ी होकर ट्रक के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी,
जिसे पकड़कर सड़क के किनारे लाया गया समझाईश दी गई एवं उसके परिजनों से संपर्क कर घटना स्थल बुलाकर घटना की जानकारी देते हुए उनके परिजन के साथ सुरक्षित घर छोड़ा गया, जिसपर कॉलर एवं पीड़िता के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस एवं सिविल लाइन 112 के आरक्षक 737 रमेश देवांगन एवं चालक जितेंद्र कुमार सिविल लाईन ईगल -01 का धन्यवाद किया ।
Editor-in-Chief