(बिलासपुर)/मंगलवार को एक बार फिर कई घरों में निगम का बुल्डोजर चलाया गया, इस दौरान माहौल काफी गर्मा गया, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था,आपको बता दें तालापारा के मिनिमाता नगर में रहने वाले करीब 140 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना के दिए जाना है, वही मकान बनते तक इन्हे बहतराई और कोनी में अटल आवास अलॉट किए गए थे,जिसमे 85 परिवारों को पहले ही शिफ्ट किया जा चुका है, पर यहां रहने वाले बाकी लोग दोनो जगह कब्जा कर रह रहे थे, जिन्हे मकान खाली करने का नोटिस भी दिया गया था, विस्थापन होने के बाद भी मिनीमाता नगर में रहने लोग अवैध कब्जा कर मकान खाली नहीं कर रहे थे, जिसे देखते निगम की टीम मंगलवार को तालापारा मिनिमात नगर पहुंची और मकान खाली करा कर मकानों को ढाडा दिया। मकान टूटने के बाद यहां प्रधानमंत्री आवास बनाया जाएगा।
Editor-in-Chief