बिलासपुर/ शहर में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमे बाइक सवार 1 युवक की मौत हो गई, वही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जानकारी के मुताबिक तारबहर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम बाइक सवार तीन युवक शराब के नशे में चूर होकर बाइक चला रहे थे। अचानक इनकी गाड़ी सीएमडी कॉलेज के आस-पास डिवाइडर से टकरा गई।
जिससे तीनों बाइक सवार गिर गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वही इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि दो घायल है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार बाइक सवार बिलासपुर तारबहार डीपु पारा में छट्टी मनाने आए थे जो सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमे सिंधी कॉलोनी में रहना वाला विश्वनाथ की मौत हो गई। वही केदार सिंह मरावी और विक्रम सिंह मरावी घायल है जिनका इनका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।
Editor-in-Chief