बिलासपुर– जिले के कुछ पुलिसकर्मी और निरीक्षक नियम की धज्जियां उड़ा रहे है जिससे न्यायधानी पुलिस की साख पर सवाल उठ रहे है, वही सूत्र बता रहे है की ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक ऐसा आरक्षक है जो पुलिस विभाग में पदस्थ एक उच्च अधिकारी की बंसी बजा रहा है,और ग्रामीण क्षेत्र के तीन थानों से खूब वसूली करता है, सूत्र बताते है की पुलिस विभाग के एक अधिकारी का प्यादा, अवैध शराब की बिक्री करने वाले और गंजा, समेत अन्य मादक पदर्थ बेचने वालो से पैसों की वसूली करता है,तो कभी वाहन चालको से, वही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरक्षक गाड़ी को रुकवा कर वाहन चालक से बातचीत कर रहा है दरअसल ये बातचीत नहीं बल्कि वसूली की डीलिंग का तरीका बताया जा रहा है, जानकारी के अनुसार ये जनाब पेशे से तो आरक्षक है लेकिन इनका रुतबा किसी बड़े अधिकारी से कम नहीं है,ये 3 थानों में घूम घूम कर वसूली करते हैं और अपने आका को इसकी रिपोर्टिंग करते हैं, एक तरफ एसपी जिले में निजात अभियान चला रहे है तो वही दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी विभाग के उच्च अधिकारी या कहे ही की अपने आका की ड्यूटी बजा कर अवैध शराब बेचने वाले का संरक्षण दे कर निजात अभियान की धज्जियां उड़ा कर अपनी अपनी कमाई का जरिया बना के अवैध वसूली कर रहे है,जिससे ये कहना गलत नही होगा की इन्हे एसपी का भी जरा सा भी डर नही है? इन्हे सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब है। वही अगली कड़ी में हम नाम और कुछ अहम सबूत के साथ बड़ा खुलासा करेंगे।
Editor-in-Chief