बिलासपुर/ राजकिशोर नगर से मोपका जाने वाली सड़क पर हरी अमृत रेस्टोरेंट के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत होने की बात कही जा रही है, बताया जा रहा है,की मोटर सायकल सवार युवक वाहन क्रमांक çg 10 bk 4933 से मोपका की ओर से राजकिशोर नगर की तरफ जा रहा था, जिसके आगे धान से भरी ट्रक चल रही थी, इसी बीच हरी अमृत रेस्टोरेंट के पास युवक ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की जिससे युवक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
Editor-in-Chief