बिलासपुर। प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में प्रशासन ने फिर स्कूल खोलने का फरमान दे दिया है। चूंकि कड़ाके की ठंड अभी भी जारी है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए साथ ही बच्चों के अत्यधिक ठंड से स्वास्थ्यगत परेशानियों को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का अनुरोध वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी डॉ हमीद उल्लाह खान ने किया है!
उन्होंने आगे बताया कि उक्त संबंध में मैंने प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन व स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ सचिव आलोक शुक्ला को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना को देखते हुए प्रशासन को खासकर के प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों की छुट्टी बढ़ा देनी चाहिए! या फिर स्कूलों के सुबह के पाली के समय में परिवर्तन कर 9:00 बजे प्रातः से 2:00 बजे कि पाली का व्यवस्था कराया जाना व्यावहारिक होगा।अन्यथा बच्चों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! यह व्यवस्था गवर्नमेंट स्कूलों के साथ-साथ विभिन्न संचालित होने वाले निजी स्कूलों में भी लागू करना उचित रहेगा।
Editor-in-Chief