रायपुर/रामनवमी के मौके पर छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री नहीं होगी. इस संबंध में आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. राजधानी रायपुर में गैर-सब्जी उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर निगम के अधिकारियों को मांस की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है। यदि दुकानें चालू रहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निगम स्वास्थ्य विभाग ने 17 अप्रैल को रामनवमी और 21 अप्रैल को महावीर जयंती पर पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। अगर कोई दुकान मांस बेचते दिखी तो उसे जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
Editor-in-Chief