रायपुर/ जिले के शंकर नगर इलाके में कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमे दो युवकों ने मिलकर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेता की बीच सड़क में जमकर पिटाई कर दी, बताया जा रहा है की कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेता रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हो कर लौट रहे थे, इसी बीच वे शंकर नगर मोड़ के पास अपनी सफारी कार जिसमे कांग्रेस प्रदेश कमेटी उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लिखा था, उसे चौराहे के पास से मोड़ रहे थे,जिनके साथ ही सफारी के बगल से चल रही ब्लैक कलर की कार का वाहन चालक भी गाड़ी मोड़ दिया, जिससे दोनों कार आपस में टकरा गई,जिसके बाद कार में बैठे 2 युवक कार में टक्कर होने के बाद अपनी कार से उतरे और कांग्रेस नेता की अधाधुन पिटाई कर दी। युवक मारपीट करते हुए अश्लील गली गलौच करते हुए दबंगई दिखा कर कह रहे थे की, जिसको बुलाना है बुलाना है बुला ले, ये घटना 9:30 से 10:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।
रायपुर_शंकर नगर में कांग्रेसी नेता के साथ खुलेआम गुंडागर्दी,, @ChhattisgarhCMO @raipur_shankar_nagar @BJP4CGState pic.twitter.com/9CJl7BSMBt
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) April 1, 2023
Editor-in-Chief