बिलासपुर/ पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारीक अनवर दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे,जिनका कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री तारीक अनवर दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद वे सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना हुए इस दौरान उनका जगह जगह आतिशी स्वागत किया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री तनवीर अनवर पहुंचे बिलासपुर,,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत,, pic.twitter.com/P6DTHc8qC2
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) May 27, 2023
तारीक अनवर बिलासपुर पहुंच छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर रुके और पत्रकारों से प्रदेश में ईडी का छापा,केंद्र सरकार की विफलता, समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की,पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव अतीक अनवर ने अपने बिलासपुर दौरे के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के निधन के बाद बोला जा रहा था कि गांधी परिवार राजनीति में नही आएंगे, लेकिन सोनिया गांधी ने खुद यह जिम्मेदारी संभाली और अपने दोनों बच्चों को भी राजनीति में भेज कर सच्चे राष्ट्रवादी होंना साबित किया, लेकिन प्रधानमंत्री के नाते नरेंद्र मोदी सरकार ने अब तक कोई विकास नही किया, संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के प्रथम नागरिक के रूप में राष्ट्रपति को यह उद्घाटन करना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री खुद अपने नाम की पट्टी लगाने यह उद्घाटन कर रहे है, वही उन्होंने लगातार हो रहे ईडी और सीबीआई के छापे के सवाल पर कहा कि ईडी जैसे विभाग को राजनीति से प्रेरित कर इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि गलत है।
बता दें पूर्व केंद्रीय मंत्री तारीक अनवर प्रदेश कौमी तंजीम द्वारा लखीराम ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे आयोजित सद्भावना सम्मेलन में शिरकत किए इस दौरान मंच पर मंत्री शिव डहरिया, संगठन महामंत्री,अमरजीत चावला, विधायक पांडे, मेयर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, कौमी तंजीम समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हैदर, समेत कांग्रेसी नेता मौजूद थे, कार्यकम की शुरुआत में मंच पर बैठे नेताओ का स्वागत किया, जिसके बाद सम्मेलन में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने और हिंसा फैलाने वाले लोगों से सतर्क रहने उबोधन दिया गया, जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री महापौर रामशरण यादव द्वारा आज्ञानगर उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए, जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वही बिलासपुर में रात्रि विश्राम करने के बाद 28 मई को वे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
Editor-in-Chief