बिलासपुर/निगम प्रशासन द्वारा नूतन चौक में बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें नियम विद विरुद्ध निर्माण की गई 6 दुकानों को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने तोड़ दिया, जानकारी के अनुसार निगम प्रशासन ने नूतन चौक के पास 6 दुकानों का निर्माण कार्य कराने लीज पर हरीश राठौर को दिया गया था, वही हरीश राठौर ने दुकान निर्माण के दौरान नक्शे के विपरीत दुकान बना ली गई, साथ ही पार्किंग भी नही बनाई। हरीश राठौर ने पहले नियम विरोध दुकान बनाई, जिसके बाद लीज पर ली गई, दुकानों को बेच भी दिया, जिसे देखते हुए शनिवार को निगम आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण शाखा की टीम ने करीब 6 दुकानों पर बुल्डोजर चला दिया। इस दौरान अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा, संतोष वर्मा, शिव बहादुर जायसवाल समेत बड़ी संख्या में निगम करनी मौजूद रहे।
Editor-in-Chief