बिलासपुर/ नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, निगम कमिश्नर के आदेश पर अवैध पार्किंग कर उसका गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों को नोटिस जारी करने के बाद अब सील करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
वही मंगलवार को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टुटेजा फर्नीचर के पार्किंग में रखे सामान को जब कर लिया, आपको बता दें संचालक द्वारा पार्किंग स्थल में सामान रखा गया था,जिसे देखते हुए सामान को जप्त कर लिया गया, इसी तरह टेलीफोन एक्सचेंज रोड से पुराना बस स्टैंड होते हुए मुरारका प्लाजा तेलीपारा रोड़ सील किया गया। वृन्दावन परिसर तेलीपारा रोड़ गोदाम सील किया गया।
जिसके बाद कोतवाली चौक तक निगम की टीम ने कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 8 गोदाम/दुकानों को सील किया गया, कार्यवाही के दौरान कुछ व्यापारी नेतागिरी का सहारा लेना चाहा और निगम की टीम पर नोटिस नहीं देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही का विरोध किया पर अतिक्रमण की टीम नहीं रुकी,
Editor-in-Chief