बिलासपुर/मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमुर्ति बांधी सोमवार को मस्तूरी के ग्राम महमंद में सोनकर समाज की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां समाज के लोगों ने विधायक बांधी का जोरदार स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस दौरान उन्होंने सोनकर समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कामों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि सोनकर समाज का बसेरा शहरों के किनारे के गांवों में होता है. बिलासपुर की बात करें तो महमंद
और ढेका, जैसे गांव समाज के लोग सब्जी की बाड़ी लगा कर खेती को बढ़ावा दे रहे है।
बैठक के दौरान भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष सुनील घोरे की मांग पर विधायक ने सामाजिक भवन हेतु 500000 की घोषणा की
बीपी सिंह व विधायक बांधी के प्रति जताया आभार
महमंद में सामुदायिक भवन हेतु 500000 की घोषणा किए जाने के बाद सोनकर समाज ने विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह और विधायक के प्रति आभार प्रकट किया समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारे द्वारा लंबे समय से सामाजिक भवन की मांग की जा रही थी जिसे विधायक ने पूरा कर दिया
इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमुर्ति , विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह, संजय घोरे अजय घोरे, अश्विनी घोरे, अनिल गोयल सुनील घोरे अजीत लाल सोनकर,प्रदीप मात्रे, सुनील सोनकर सुनील सोनकर, अशोक भूरे कुलदीप रजक, राजेंद्र सोनकर राजेंद्र सोनकर, अनिमेष सोनकर, सुरेंद्र भोले, मंथन गोरे पीयूष घोरे, दयाराम सोनकर, एमएल सोनकर, बृजेश सोनकर वैशाली बोले, लव कुश बोले, रेखा घोरे अतुल केशरी , अच्छा अनिल निषाद, नारद रजक, जनपद सदस्य, उषा केवट, भागबली कश्यप, मुन्ना केवट, विक्रांत रजक, माधव साहु, मनोज सिंह, रवि घोरे राहुल सोनकर, भोला यादव, किशन केवट, रविंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Editor-in-Chief