बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा में भाजपा मैच की तरह एक के बाद एक हैट्रिक लगा रही है सीपत के हिंडाडीह में 107 फिर खपरी में 1000 और अब बिनौरीडीह में भाजपा ने 120 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिला का कांग्रेस में खलबली मचा दी है।
शनिवार को ग्राम बिनौरीडीह के आधे गांव ने काग्रेस की अनदेखी और खोखले दावों से नाराज होकर भाजपा प्रवेश कर लिया इस दौरान मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने उन्हें भगवा वस्त्र पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई
मस्तुरी विधायक का जैसे ही बिनौरीडीह गांव में प्रवेश हुआ सैकड़ो ग्रामीण एकमत होकर बांधी जी के स्वागत के लिए उमड़ पड़े लगभग हर घर के सामने महिलाओं ने नारियल देकर विधायक बांधी का अभिनंदन किया इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद डॉ.बांधी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारों से पुरा गांव गुज उठा तत्पश्चात डॉ.बांधी के पीछे पीछे ग्रामीण एक रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां भाजपा सदस्यता कार्यक्रम संपन्न हुआ
भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश के के दौरान ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर छलने का आरोप लगाया और कहा की भूपेश सरकार की कोई योजना धरातल पर नहीं है केवल पोस्टर बाजी दिखावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम सीपत में आगमन हुआ था जिसके कुछ दिन बाद सीपत मंडल के ग्राम हिंडाडीह के 107 कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया था इसके बाद एक और बड़ा झटका कांग्रेस को तब लगा था जब बेलपान खपरी के पूरे गांव ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का निर्णय लिया
अब शनिवार को ग्राम पंचायत केंवटाडीह के आश्रित ग्राम बिनौरीडीह के 650 जनसंख्या में से लगभग 25% ग्रामीणों ने शनिवार को विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी सहित मल्हार ,मस्तूरी, सीपत मंडल के पदाधिकारियों के समक्ष भाजपा प्रवेश कर सत्तासीन कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया
कार्यक्रम के दौरान मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि अब अनुसूचित जाति वर्ग का भी विश्वास कांग्रेस से उठने लगा है यही कारण है कि पहले गांव के गांव और अब इतनी बड़ी संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।
भाजपा शासनकाल में भाजपा विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता से जुड़ी हुई थी श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति सिलाई मशीन वितरण जैसे वो काम किए जा रहे थे जो बंद कर दिया गए है, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया जा रहा हैकांग्रेस के लोगों ने श्रम विभाग को वसूली का अड्डा बना लिया है । अनुसूचित जाति का कोई ख्याल नहीं है केवल दिखावा किया जा रहा है।
डॉक्टर बांधी ने कहा कि युवाओं पर विश्वास कीजिए यही युवा पूरे गांव में बदलाव करेंगे इन्हीं से गांव में विकास और क्रांति आएगी।
इस अवसर पर मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी समेत दिलेन्द्र कौशिल, सन्तोष मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टंडन, मिस्टर इंडिया भार्गव, सहित बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सरपंच समेत 120 लोगों ने ली सदस्यता
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप सेसत्यम, गट्टू सुरेश पिता मंगल राज कुमार ,पिता चेतराम शेखर, पिता दिलीप, दीपक पिता गंगाराम संत कुमार, पिता लक्ष्मण नरेंद्र ,बाल सहाय ,अमित खरे, किरण खरे, हरि नंद ,सुजीत बंजारे ,अंबानी सरयू ,सुरेंद्र, रामसत्ता, विक्रम, चरण ,सुंदरलाल, कलीराम, रितु, कलीराम, लालजी ,कोदूराम ,केसर कुमार ,दुखीराम, अजय ,दुखीराम विवेक ,जवाहर अजीत, गंगाराम, निशा ,पीलू राम ,सूरज भाई मती भागीरथी, राहुल ,पूरनलाल, तारती फुल कुमारी रामअवतार, परमानंद, रविशंकर ,रमाशंकर, भगवंता, मनोज, रामदुलार, कलाराम, इंद्रजीत ज्वाला शेखर सुभाष राजेंद्र रज्जू राहुल सुमित अनिल मुकेश संतोषी मनोज आनंद संदीप चेलाराम धनीराम विनोद राजू सनोज सुभाष तुम ध्वज देवनारायण मोहन राजकुमार राजेश छोटेलाल अवध राम राम नारायण लक्ष्मी प्रसाद संतोष शांतनु चमेली बाई, अर्जुन, मन्नूलाल, गोपाल, उदयराम, चेतराम, सतीश, पूजा, प्रदीप ,मनोज, गोपाल, जोगिंदर, विक्रम, सकू, राममेहर ,उपसरपंच खम्मन केवट, लल्ला पटेल, सुखनंदन पटेल, बलिराम, राजेंद्र पटेल, श्रवण केवट ,अनुज पटेल , अभिलाषा ,रश्मि भार्गव, मालती, सुनीता, रंजीता, खुशबू , मालती, विमला, राजकुमारी ,सरोजिनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण बीजेपी में शामिल हुए
Editor-in-Chief