कोर्ट परिसर में होती रही मारपीट, पुलिस कर्मी देखता रहा तमाशा,,
कोरिया/ जिले के विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय बैकुंठपुर मैं दो लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें कोर्ट परिसर के अंदर ही दोनों युवक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए,और कोर्ट परिसर के अंदर ही मारपीट करने लगे,मारपीट के दौरान यहां पुलिसकर्मी भी मौजूद था, जो लड़ाई छुड़वाने के बजाय तमाशा देख रहा था, इसी बीच मारपीट होता देख कुछ वकीलों ने बीज बचाओ कर मामले को शांत किया।
कोर्ट परिसर में मारपीट,@KoriyaGrha @koriya pic.twitter.com/FxvjNKFHm6
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) March 27, 2023
https://fb.watch/jxibMTov_l/?mibextid=RUbZ1f
Editor-in-Chief