बिलासपुर/ जिले में अपराधियों के ऊपर लगान लगा पाने में शायद बिलासपुर पुलिस असफल होती नजर आ रही है जहां दो दिन के भीतर तीन बड़ी वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया पहले मासूम के साथ बलात्कार की घटना, फिर युवक पर चाकू से हमला, और अब अवैध संबंध के शक पर युवती की बेरहमी से हत्या।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपहरी स्थित हरदी रोड के राधे इंडस्ट्रीज के पीछे प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका का पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. मृतिका निम्मी मोगरेल शनिवार की शाम को जन्मदिन में जाने के नाम पर निकली वापस घर नहीं लौटी. बताया जा रहा है कि बापू नगर निवासी यस खुसरैल से नाबालिग का प्रेम प्रसंग था.
प्रेमी को अपनी प्रेमिका पर शक था कि वह किसी और युवक से मिलाजुला करती है. इस बात से वह नाराज था. शनिवार की शाम आरोपी प्रेमी ने नाबालिग से संपर्क किया तो उसने सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में होना बताया. उसके बाद प्रेमी यस भी वहां पहुंच गया. दोनों के बीच में वाद विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा की आरोपी ने पहले नाबालिग का गला दबाया जिसके बाद पास में रखे पत्थर से उसके सिर को कुचल दिया.
घटना के बाद से आरोपी आसपास घूमता रहा.वही रविवार को थाने तोरवा पहुंचकर सरेंडर कर दिया. क्योंकि मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जिसे देखते तोरवा पुलिस ने आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. मृतिका के दो बहन और एक भाई है,मृतिका सबसे छोटी है. घटना की सूचना पाकर सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे और जांच शुरू की. आरोपी यश खुशरैल सिरगिट्टी पुलिस के गिरफ्त में है जिससे पूछताछ की जा रही है.
Editor-in-Chief