सारंगढ़-बिलाईगढ़/ जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं, यहाँ स्थित चंद्रपुर नेशनल हाईवे में गुरुवार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला चंद्रपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक किसी काम से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, पहिये के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पहुंचाकर मामले की जाँच में जुट गई है।
Editor-in-Chief