(छत्तीसगढ़) बीजापुर प्रवास पर रहे मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गए। बस्टर्समें दादी के नाम से लोकप्रिय लखमा ने यहां बस स्टैंड में ऐसा कुछ किया कि लोग दादी के मुरीद हो गए।
दरसल कलेक्टरेट में समीक्षा बैठक के बाद मंत्री लखमा बस स्टैंड पहुँचे, उनके साथ विधायक विक्रम मण्डावी भी मौजूद थे, यहाँ स्थानीय व्यापरियों से भेंट मुलाकात के दौरान लखमा ने एक ठेले पर चाय बनाई, इतना ही नही अंडे के ठेले पर पहुँचकर कुछ लोगो को उबले अंडे बांटे और खुद भी उबले अंडे का लुत्फ लिया। वही ठेले में चाय बनाते कवासी लखमा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Editor-in-Chief