बिलासपुर– लखनऊ में चल रहे नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में छत्तीसगढ़ बिलासपुर के 17 वर्षीय अभिजीत सखूजा पिता आशीष कुमार सखूजा ने अंडर-19 सिंगल में गोल्ड मेडल प्राप्त बिलासपुर का नाम रोशन किया।
बता दें, कि अभिजीत सखूजा 2016 से बैडमिंटन खेल रहा है। 2016 में क्लासिफिकेशन के लिए वे थाईलैंड गए, जहां से SL4 केटेगरी में क्लासिफाइड होकर लौटे। उसके बाद 2018 रुद्रपुर में पैरा नेशनल टूर्नामेंट में अभिजीत मेंस सिंगल प्रतियोगिता में उपविजेता (सिल्वर मेडलिस्ट) एवं मेंस डबल में उपविजेता (सिल्वर मेडलिस्ट) रहे। वे 2018 से लखनऊ एकेडमी में गौरव खन्ना के अंडर ट्रेनिंग कर रहे हैं। अभिजीत दुबई के बहरीन में आयोजित 2021 यूथ एशियन पैरा गेम्स में भारतीय बैडमिंटन टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे हैं। 29 नवंबर 2021 से 6 दिसंबर 2021 तक हुए यूथ एशिया कप पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 की प्रतियोगिता में बहरीन दुबई में आयोजित हुई। जिसमें अभिजीत ने डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। पिछले साल बहरीन में खेले गए यूथ एशियन गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल मिला था, और युगांडा में सिल्वर मेडल मिला। आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को देते हुए बताया, कि उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट से किसी भी प्रकार का मदद या सहयोग नहीं मिल बावजूद इसके वे अपनी प्रतिभा के बूते लगातार बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं।
Editor-in-Chief