

रायपुर/भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष प्रभुतेज भाटिया ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उपायों पर विचार – विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने श्री भाटिया को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीसीसीआई के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ से आपको मिली है, इसका फायदा छत्तीसगढ़ के क्रिकेट जगत को भी मिलेगा।
श्री भाटिया ने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के विकास से जुड़े विषयों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की और आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट का का भविष्य उज्जवल है इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव श्री मुकुल तिवारी भी उपस्थित थे।

Editor-in-Chief