व्यापार मेला के आयोजनकर्ता को नोटिस,,खुलेआम उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियां,,,अनुमति शुल्क के 1 लाख 90 हजार भी बकाया,,

बिलासपुर/जिले में करीब 19 सालों से व्यापार मेले का आयोजन उद्योग संघ द्वारा किया जा रहा था, वही कोरोना के चलते करीब 3 साल बाद एक बार फिर भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है पर इस बार मेले के संयोजक हरीश केडिया नही बल्कि भुवन वर्मा है, जिनकी टीम व्यापार मेले का संचालन करेगी। सूत्र बता रहे है की 2023 में आयोजित व्यापार मेले को लेकर कई बातें सामने आ रही रही है, जिससे लगता है की इस बार व्यापर मेला पहले की अपेक्षा व्यवस्थित नही हो पाएगा, वही जानकारी मिल रही है की भुवन वर्मा जो मेले के संयोजक है। उन्होंने व्यापार विहार में मेले के आयोजन लिए नगर निगम को आवेदन दिया था,जिसके बाद उन्हें 2 लाख रु अनुमति शुल्क जमा करना था, पर सूत्र बताते है की संयोजक भुवन वर्मा ने मात्र 10 हजार की ही राशि जमा की है।

बता दें मेले का आयोजन 13 तारीख को होना है, और अभी तक अनुमति शुल्क की राशि 1 लाख 90 हजार जमा नहीं हुई है। जिसे देखते हुए नगर निगम ने भुवन वर्मा को 2 बार नोटिस जारी किया है। पर भुवन वर्मा ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है। इतना ही नहीं आयोजक द्वारा नियमो को ताख में रख कर अवैध तरीके से सड़क को घेर कर स्टॉल लगाया जा रहा है। जिसके लिए भी नोटिस जारी हुआ है। बता दें यहां करीब 400 स्टॉल लगाए जाएंगे,इतने बड़े कार्यकम में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ये समझ से परे है। इस बार लगता है व्यापार मेला राम भरोसे चलने वाला है। इस खबर के बाद हम और भी खुलासे करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *