बिलासपुर/ जिले में बीते 15 दिनों में 2 हत्या/ चाकूबाजी लूट जैसी संगीन वारदात को आरोपियों ने अंजाम दे चुके है। वही पुलिस पुराना बस स्टैंड में राहुल सिंह चौहान के सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी तक पुलिस अभी तक नही पहुंच पाई है। वही की बीते शानिवार की रात चिंगराजपारा अमरिया चौक के पास चाकूबाजी की वारदात हुई है जिसमे सूत्र बता रहें है की गोलू नामक नशेड़ी युवक पर राहुल सिह हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबा ने युवक से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की जब युवक ने पैसा नही दिया तो बाबा ने युवक पर चाकू से वारकर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया है, बताया जा रहा है की इस दौरान बीच बचाव करने आए युवक राजा खान पर भी हत्यारे ने चाकू से हमला कर दिया था।जिससे राजा खान के हाथ पर भी चोट लगी है।
आरोपी के हौसले बुलंद
सूत्र की माने तो चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स ही राहुल सिंह चौहान का हत्यारा है। इधर पुलिस हत्यारे की पहचान कर चुकी है पर आरोपी कानून के हांथ से आगे निकल कर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहा है। ऐसे आरोपी को जल्द पकड़ा नही गया तो कोई और बड़ी वारदात हो सकती है। बताया जा रहा है आरोपी युवक शहर में ही घूम रहा है।
Editor-in-Chief