बलौदा बाजार/ भाटापारा के ग्राम खमरिया के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमे ट्रक और पिकअप मालवाहक में जबर्दस्त टक्कर हो गई, जिसमे 11 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है,वही लगभग 20 लोग घायल है,घायलो को भाटापारा व बलौदाबाजार अस्पताल में भर्ती किया गया है, ये सड़क हादसा भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में हुआ है,भाटापारा ग्रामीण थाना एस आई संजीव सिंह राजपूत ने बताया की घटना में दबे हुए घायलो व मृतकों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है, मृतकों की संख्या की सही जानकारी में देने में समय लगेगा, बलौदाबाजार जिला एस पी दीपक झा ने 11 मृतकों की पुष्टि की है।
Editor-in-Chief