प्रदेश के इस जिले में बाहरी दखल पर मनाही,,

बेमेतरा/छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो बच्चों की लड़ाई से उपजे विवाद ने अब तक 3 लोगों की जान ले ली है. ऐसे में गांव सहमा हुआ है. इन सबके बीच बिरनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच ने बाहरी दखल पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि झगड़े के बाद उपजे हालात में दोनों पक्षों के बीच आपस में बैठकर शांति और सुलह की कोशिशें की जा रही हैं. ऐसे में बाहरी लोगों को उनके गांवों में अशांति और भगदड़ नहीं करनी चाहिए. बाहर के लोग गांव के मामले में दखल न दें.

शांति-व्यवस्था की अपील

वहीं ग्राम पंचायत बिरनपुर के सरपंच जेठूराम साहू ने गांव में शांति-व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग का निवेदन और अपील की है. साथ ही लोगों को चेताया है कि गांव के मामले में बाहरी दखल न दें. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. गांव में शांति व्यवस्था कायम करने की बात कही है.

बेमेतरा में तनाव की स्थिति

दरअसल, वारदात के पांचवे दिन भी बेमेतरा क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. बिरनपुर से 15 km पहले साजा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जिले में 13 कंपनियों के फोर्स लगाए गए हैं. पूरे जिले में धारा 144 प्रभावी है. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध

इसके अलावा वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान करेगी और कार्रवाई करेगी. इसके अलावा गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध है. पूरे जिले में धरना प्रदर्शन और अन्य सार्वजनिक भीड़ इक्कठा होने वाले कार्यों पर प्रतिबंध है.

सरपंच ने की ये अपील

बेमेतरा के बिरनपुर में बिगड़े हालात पर जिला प्रशासन ने समस्त समाज प्रमुखों को और मीडिया कर्मियों को बुलाकर बैठक आहूत की है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो सके. वहीं ग्राम पंचायत बिरनपुर के सरपंच जेठूराम साहू ने गांव में शांति-व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग का निवेदन और अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *