कोरबा/ जिले के ग्राम छिरहट में हत्या का सनसनीखेज मामला समाने आया है जिसमे गांव में रहने वाली 70 वषीय वृद्ध महिला को रात के अंधेरे में अज्ञात व्यक्ति ने लाठी से उस पर प्राण घातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया,वही इस घटना में गंभीर रुप से घायल वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।पुलिस इस मामले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 का अपराध कायम कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतका इतवारिन बाई अपने अकेले अपने घर पर सो रही थी। रात करीब साढ़े 11 बजे कोई उसके घर घुसा और गाली गलौच करते हुए उस पर लाठी से हमला कर दिया। वृद्धा की चीख सुनकर पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे तब वह खून से लथपथ पड़ी थी,जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज उसकी तलाश में जुट गई है।
Editor-in-Chief