सिम्स अस्पताल है या यमलोक?,,डॉक्टर की लापरवाही के चलते फिर गई एक युवक की जान,,

बिलासपुर/सिम्स अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई ऐसा आरोप मृतक युवक के परिजन लगा रहे हैं, जानकारी के मुताबिक मृतक रामावरात सीपत नरगोड़ा का निवासी है, जो अपने पिता के साथ जांजगीर में रहकर तहसील ऑफिस में ड्राइवरी का काम करता था,

वही बुधवार की सुबह रामावतार काम पर निकला था, इसी दौरान वो केरा के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया,जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल लाया गया, पर परिजनो का कहना है, कि डॉक्टरों ने उसका सही ढंग से उपचार नहीं किया और युवक की मौत हो गई, वैसे तो लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं, पर लगता है की सिम्स के डॉक्टर अपनी करतूतों से यमराज की भूमिका निभा रहे हैं।डॉक्टरों को सही उपचार करने के लिए तनखा दी जाती है पर शायद सिम्स के डॉक्टरों के अंदर जरा सी भी इंसानियत नहीं बची है, वहीं डॉक्टरों की लापरवाही के चलते दो मासूम अनाथ हो गए अब आखिर इनके पालन पोषण की जिम्मेदारी कौन उठाएगा ये एक बड़ा सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *