बलरामपुर/ जिले में युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। जिसमे वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने श्याम चौक पास वर्दी की गर्मी दिखाते हुए दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
बता दें जिन युवकों को चौकी प्रभारी ने पीटा उनकी गलती बस इतनी थी की वो दवाई लेने के दौरान कुछ देर बाइक लेकर सड़क पर खड़े हो गए थे। इसी बीच विनोद पासवान ने दोनों युवकों को सड़क से हटने के लिए कहा लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं होने के कारण युवकों को गाड़ी हटाने में देरी हो गई। बस फिर क्या था टी आई साहब को उनकी देरी बर्दास्त नही हुई और वे युवकों की पिटाई करना शुरू कर दिए, लोगों के मुताबिक दोनों युवकों को चौकी प्रभारी ने बस स्टैंड में घुमा-घुमा कर जमकर पीटा है। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो रहा है।
Editor-in-Chief