एमिगोज राउंड टेबल 300 की टीम ने 15 अगस्त के पूरे दिन कि समाज सेवा,,पर्यावरण की रक्षा की शुरुआत में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक सुशांत शुक्ला को भेंट किए पौधे,

बिलासपुर/ 15 अगस्त को पूरे देश में आजादी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया,चारों तरफ देश भक्ति गानों की धुन सुनाई पड़ रही थी, और जगह जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों में काफी उत्साह नजर आया, वही गरीब और जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए तत्पर रहने वाली सामाजिक संस्था एमिगोज राउंड टेबल 300 टीम भी 15 अगस्त को पूरे दिन समाज सेवा में लगी रही, टीम के सदस्य शंकर नगर शासकीय स्कूल में 8 बजे तिरंगा फहराया, जिसके बाद स्कूल के बच्चों को स्नेक्स और जूस का वितरण किया,जिसके बाद एमिगोज राउंड टेबल 300 टीम होटल रेड डायमंड में ब्लड डोनेशन और हेल्थ चैकप का आयोजन किया, जिसमे शहर के बहुत से लोगो ने सहयोग दिया खून दान किया अवाम हेल्थ चेकअप कैम्प का लाभ उठाया।इसके साथ ही एमिगोज राउंड टेबल 300टीम के चेयरमैन प्रिंस सचदेव , सेक्रेटरी सिद्धार्थ बुढ़िया,300 के वरिष्ठ सदस्य राहुल उभरती ने पर्यावरण रक्षा के लिए पौधों का वितरण करते हुए शुरआत में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और बेलतारा विधायक सुशांत शुक्ला को पौधे भेंट किए, जिसके बाद शाम करीब 5 बजे एमिगोज राउंड टेबल 300 टीम फ्रीडम ड्राइव रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें। वही राउंडटेबल की टीम 15 अगस्त के पूरे दिन समाज सेवा में लगी रही।राउंड टेबल इंडिया हमेशा शहर वसीयो के लिए कार्य करते है एवम् अपने लक्ष्य फ्रीडम थ्रू एजुकेशन को पाने के लिए कार्य करते रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *