![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/09/1725218713442_copy_940x447.jpg)
![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0022.jpg)
बिलासपुर/ जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसों की खबर सामने आ रही है,वही एक बार फिर रतनपुर के ग्राम पंचायत चपोरा के सेमरा मोड़ के पास ट्रक चालक की लापरवाही से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चपोरा निवासी संतोष जयसवाल अपने बाइक क्रमांक सीजी 10 ee
2444 में सवार होकर जा रहा था तभी तेज
रफ्तार ट्रक क्रमांक cg4 nv8368 ने बाइक
सवार को चपेट में ले ले जिस की मौके पर ही
मौत हो गई वही घटना की जानकारी मिलते
ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई और मुआवजा
राशि मांग करते हुए सड़क पर ग्रामीण डटे रहे
घटना की जानकारी मिलते हैं रतनपुर पुलिस
मौके पर पहुंच गई।
![](http://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2023/01/91-96917-76660-20221006_092214.jpg)
Editor-in-Chief