वर्दी का जरा भी नही है खौफ,,सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर करते हैं स्टंट,
रायपुर। नवा रायपुर में बाइकर्स स्टंट करने का वीडियो सामने आया है, जिसमे खाली सड़कें देख नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स स्टंट करते नजर आते हैं। इन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही अपनी और दूसरों की जान की फिक्र है। वही नवा रायपुर के राखी थाना इलाके में ऐसे ही बाइकर्स स्टंट करते नजर आए है। जिसका वीडियो सामने आया।
आपको बता दें कि ये बाइकर्स बिना सेफ्टी उपकरणों के बेखौफ होकर खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर दुर्ग समेत भिलाई और महासमुंद के अलावा पड़ोसी जिलों से आकर बाइकर्स स्टंट करते हैं। वही वीडियो में स्टंट के दौरान एक बाइकर की जान बाल-बाल बची । जिन्हे अपनी जान की फिक्र भले न हो लेकिन जो लोग छुट्टी के दिन फैमली के साथ घूमने जाते हैं ऐसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Editor-in-Chief