बिलासपुर/26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रतिवर्ष अनुसार पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया, समारोह में छ.ग. शासन के लोक निर्माण, गृह, जेल एवं पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे।
जिनके द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया, ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रीय गान, परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन एवं संबोधन ,हर्ष फायर, मार्चपास्ट, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और योग अभ्यास प्रदर्शित की गई।
जिसके बाद विभिन्न विभागों की झांकी एवं पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी मुख्य अतिथियो के द्वारा किया गया, इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के आम और खास सहित गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
Editor-in-Chief