

बिलासपुर/ जिले सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाड में 9 तारीख को दोपहर करीब 2:00 बजे कुछ लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत पाड के महिलाओं के साथ बदसलूकी करने और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है। ये मामला पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
बताया जा रहा की एक कार और तीन मोटरसाइकिल में 10 से भी ज्यादा लोग सवार थे जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्र गाली गलौज किए है,ये पूरा मामला बिलासपुर क्षेत्र के सकरी थाना इलाके का है। वही घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने सकरी थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने घर में घुसकर जबरदस्ती गाली गलौज और मारपीट करते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 452,147,354 समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Editor-in-Chief