बिलासपुर/ एक बार फिर रजा यूनिटी फाउंडेशन के प्रयास से एक महिला अपने परिवार से मिल पाई है।बता दें 112 की टीम ने 20.8.24 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से घायल अवस्था में रूबी परवीन नाम की एक महिला को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
महिला के होश में नहीं होने के कारण उसके परिजन का कोई पता नहीं चल पा रहा था और महिला की मानसिक हालत भी सही नहीं थी महिला के होश 10 दिन बाद सही होस में आने के बाद उसने अपना नाम घर वालो का पता बताया तो। 31.8.2024 को सिम्स हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा महिला के परिजनों को खोजने की सूचना रजा यूनिटी फाउंडेशन बिलासपुर के अध्यक्ष रेहान रज़ा को मिली। जिसको रजा यूनिटी फाउंडेशन की टीम ने तत्काल महिला के परिवार की खोज सुरू कर दी। और महिला के परिजन का पता लगा लिया और उनसे संपर्क कर बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल बुला कर सिम्स चौकी में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर हॉस्पिटल प्रबंधन के कर्मचारी अधिकारी के मौजूदगी में महिला को परिवार के सुपुर्द किया गया।
Editor-in-Chief