धमतरी/ प्रदेश में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है बिलासपुर जिले में भी बीते 24 घंटों में 4 से5 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है वही अब धमतरी जिले में रविवार की
सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। जिसमे कार में बैठी महिला को खिड़की से सर बाहर निकलना महंगा पड गया, इस दर्दनाक हादसे में कार और बस की टक्कर में कार
सवार महिला का सर धड़ से अलग होकर जमीन पर
गिर गया।बेटे और पति के सामने ही महिला का सर शरीर से अलग हो गया।
https://youtu.be/AcgSQBwdr7s
Editor-in-Chief