महासमुन्द/ जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में भयंकर सड़क हादसा हुआ है जिसमे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, इस हादसे मे महासमुन्द के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार 6 नवम्बर को रात करीब साढ़े 10 बजे की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दोस्त विकास उर्फ छोटू साहू (21 वर्ष) राजू ऑटो कर्मा सदन बीटीआई रोड और आर्यन मिश्रा (22 वर्ष) खुशी होटल पीएचई ऑफिस के पास महासमुन्द निवासी घोड़ारी गए थे,जहां से वे लौट रहे थे। इसी बिच उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार CG 07 AW 2035 के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Editor-in-Chief