बिलासपुर/ स्मार्ट सिटी के एमडी कुणाल दुदावत के आदेश पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर कार्यवाही करने के निर्देश अतिक्रमण शाखा को दिए गए है। जिसके तहत प्रति दिन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है, बुधवार को भी सड़क को घेरकर व्यवसाय करने वालो के ऊपर कार्यवाही की गई थी, वही गुरुवार को भी निगम की टीम पुलिस बल के साथ कार्यवाही करने गांधी चौक स्थित सिटी डिपेंसरी के पीछे रोड के ऊपर बने अवैध सीढ़ी बाथरूम एवं अन्य निर्माण को हटाया गया, जिसके बाद निगम की टीम टिकरापारा जसा गली में सड़क पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची, लेकिन कार्यवाही के दौरान साधना खटीक और उनके परिवार ने भारी विवाद करते हुए मारपीट करने लगे।
वीडियो लिंक👇👇
विवाद के बाद भी अतिक्रमण शाखा की टीम ने अवैध तरीके से बने पक्के मकान को तोड़ दिया इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा संतोष वर्मा शिव बहादुर जायसवाल समेत निगम की टीम मौजूद रही।आपको बता दें खटीक परिवार को पहले ही आवास योजना के तहत मकान आबंटती किया जा चुका है इसके बाद भी वे अवैध तरीके से निर्माणाधीन मकान में रह रहे थे जिनके ऊपर कार्यवाही की गई,
Editor-in-Chief