बिलासपुर/हिन्दु नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश के साथ ही शहर में भी हिंदू नव वर्ष का भारी उत्साह नजर आया है,इसी कड़ी में पुलिस ग्राउंड से गाजे बाजे के साथ भव्य रैली की शुरुआत की गई, जिसमे बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए, शहर के हर चौक चौराहे में रैली का आकर्षक स्वागत किया हुआ, जिसमे आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए अन्य समाज के लोगों ने भी रैली का स्वागत किया।
चैत्र नवरात्र से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है,इसी उपलक्ष में हर साल की तरह इस साल भी पुलिस ग्राउंड से भव्य रैली निकाली गई जो अग्रसेन चौक अमर जवान चौक, तारबहार चौक गांधी चौक गोल बाजार सदर बाजार होते हुए कई क्षेत्रों में झांकी प्रर्दशन किया गया।
नव वर्ष की शोभायात्रा रैली का नगर के विभिन्न स्थानो मे स्वागत किया गया । इसी कङी मे अमर जवान सी एम डी कालेज चौक में छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के नेतृत्व मे गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत कर फल व जुस वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से बिलासपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर के साथ प्रशांत पांडे अनिल चदेल उत्तम चटर्जी केशव गोरख संगीत मोइत्रा मार्गेट बेन्जामिन राघवेन्द्र सिंह चिटू हुसैन चंद्रहास केशरवानी अनिता राज संतोष चौहान रिकु परिहार परेश श्रीवास्तव सजय दवे अजय सोनी आशीष गोयल राज चौहान सजय थवाईथ सदीप मिश्रा सतोष पाण्ङेय सुनिल सिंह राजेश साहु राकेश केशरी दिलीप साहु सजय यादव हरीश चेलकर सन्नी चौहान प्रशांत तिवारी गोलु चंदानी आदर्श नागवंशी प्रियाशु मिश्रा हितेश साहु अजय गोस्वामी योगेश राव रितिक सिंह मजीत यादव जनक बंधे पिन्टु दादा अजय पत्र पप्पु विष्ट यश सिंह आदि स्वागत मे उपस्थित थे।
Editor-in-Chief