![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/09/1725218713442_copy_940x447.jpg)
![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0022.jpg)
बिलासपुर/जिले के तारबाहर थाना इलाके में मारपीट की घटना सामने आई है,जिसमे आज दोपहर अग्रसेन चौक सिग्नल के पास हॉर्न बजाने को लेकर विवाद हो गया, जानकारी के अनुसार विशंबर जयसवाल बस स्टैंड से अग्रसेन चौक की तरफ आ रहा था इसी बीच वो अग्रसेन चौक सिग्नल के पास रुक गया, जिसके बाद पीछे से एक युवक आया और लगातार हॉर्न बजाने लगा जिसपर विशंबर ने युवक को कहा की सिग्नल होने के बाद निकल जाना बस इसी बात पर दोनो के बीच विवाद हो गया, और अज्ञात युवक विशंबर जयसवाल के साथ मारपीट करने लगा, जिससे विशंबर को चोट आई है। वही घटना के बाद घायल युवक ने तारबाहार थाने में शिकायत दर्ज करा दी है, एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी शहर के चौक चौराहों में लगे कैमरे से निगरानी करने की बात करते है, और दूसरी तरफ बीच चौक में मारपीट की घटना हो जाती है और पुलिस को भनक तक नहीं लगती है,
![](http://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2023/01/91-96917-76660-20221006_092214.jpg)
Editor-in-Chief