बिलासपुर/नगर निगम अधिकारी से 1 लाख 26 हजार की ठगी…थाने में मामला दर्ज,,

बिलासपुर – ऑनलाइन सुविधा जिस तरह आम जीवन को एडवांस बना रही उसी तरह दूसरी तरफ यह लोगों के लिए मुसीबत भी बन रही है, जिसका लाभ भले ही सही तरीके से त्वरित कार्यवाही के लिए बनाया गया है, लेकिन कुछ अपराधी इस तकनीक का गलत उपयोग कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे है और लोगों को चूना लगा रहे है, विगत 3-4 वर्षों से ऐसे जालसाजों का जैसे बहुत बड़ा नेटवर्क देश में काम कर रहा है। जो लोगों को ऑनलाइन मैसेज, कॉल और एप्प के जरिये फंसा कर बैंक एकाउंट से पैसों की चोरी बिना किसी डर के कर रहे है, शातिर साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ऐसे ही ठगी को अंजाम दिया है, जिसमें उन्होंने इस बार टिकरापारा निवासी नगर निगम के इंजीनियर सुब्रत कर पिता गोपाल चंद्र कर को अपना शिकार बनाया है। मामले में पीड़ित इंजीनियर ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है साथ ही साइबर सेल को भी इस मामले की कंप्लेन की है। जिसमें प्रार्थी इंजीनियर सुब्रत कर ने बताया है कि 28 नवंबर को जब वह विकास भवन अपने कार्यालय में थे तभी उनके मोबाईल में मैसेज आया कि आपका एसबीआई योनो अपग्रेड नही है और अपग्रेड करने लिंक आया जिसे खोलकर उसमें मांगी गई जानकारी अपडेट की गई, जैसे ही जानकारी अपडेट हुई ओटीपी आया और बैंक खाते से 1 लाख 27177 रुपए दो बार में काट लिए गए। पैसे कटने का मैसेज आते ही प्रार्थी ने तत्काल बैंक से संपर्क कर एकाउंट को ब्लॉक कराया गया और इस ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *