बिलासपुर/ जिले के नगर निगम में धड़ल्ले से फैल रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर अब निगम आयुक्त वासु जैन पूरी तरह सख्त हो गए, वासु जैन बिलासपुर नगर निगम की कमान संभालते ही, एक्शन मूड में नजर आ रहे है। उनके आते ही अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो गई है। वही शनिवार को निगम कमिश्नर वासु जैन खुद निरक्षण पर निकले और देवकीनंदन चौक से पैदल निरीक्षण करते हुए गोल बार सदर बाजार शनिचरी बाजार होते हुए कोतवाली चौक तक मौके का जायजा लिया, निगम कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान अतिक्रमणकरियों में हड़कंप का मच गया, सड़क पर जिसने भी समान रखा किसी को भी नही बख्शा गया। इस कार्यवाही में एक बात देखने को मिली की इस बार छोटे वायवसाइयों के बजाए बड़े दुकानदारों के सामानों को जप्त किया गया, कही से सायकल उठाई गई तो कही से बर्तन कुल मिलाके जो भी समान सड़क पर दिखा उसे जप्त कर लिया गया।
बड़े दिनों बाद हुई ऐसी कार्यवाही
आपको बता दें ऐसा बड़े दिन बाद हुआ है जब कोई बड़ा अधिकारी खुद सड़क पर उतर कर कार्यवाही करने निकले है, अगर ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रही तो शहर से अतिक्रमण धीरे धीरे खत्म हो सकता है।
खबर का असर
बीते दिनों हमने शहर समेत सनीचरी बाजार में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर खबर चलाई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए,शनिचरी बाजार में बड़ी कार्यवाही की गई, इसी कड़ी में आज खुद निगम कमिश्नर देवकीनंदन से कोतवाली चौक तक कार्यवाही करवाई, निगम कमिश्नर वासु जैन ने बताया कि गोल बाज़ार शनिचरी बाजार बाल्मिकी चौक समेत अन्य इलाकों में अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी, वही सड़क को घेरने से जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही थी, जिसे देखते हुए अब निगम की टीम सड़क पर हो रहे अतिक्रमण पर निगरानी रखेगी और उचित कार्रवाई करेगी। वही निगम कमिश्नर ने अतिक्रमण शाखा टीम की सराहना भी की।
Editor-in-Chief